लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही बॉक्सिंग खिलाड़ी ने उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 12:43 PM (IST)

बटाला : युवक द्वारा शादी से इंकार करने पर बॉक्सिंग खिलाड़ी द्वारा जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतक के जीजा राजिंदर मसीह ने बताया कि मेरी साली सिम्मी सहोता (24) पुत्री कश्मीर मसीह निवासी पखोके टाहली साहिब, जो बॉक्सिंग खिलाड़ी थी और शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम डेरा बाबा नानक में प्रैक्टिस करती थी। उसके साथ रोहित पुत्र अशोक कुमार निवासी डेरा बाबा नानक भी प्रैक्टिस करता था, जिसके कारण वे दोस्त बन गए और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
राजिंदर मसीह ने बताया कि इसके बाद उक्त युवक के भाई संदीप कुमार ने दोनों को होशियारपुर बुलाया और एक-दूसरे से शादी करने पर सहमति जताई और यहीं पर रोहित ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। इसके बाद रोहित ने मृतका सिम्मी से कहा कि अब पंजाब पुलिस में भर्ती हो गया हूं और तुमसे शादी करूंगा, इसी बीच वह गर्भवती हो गई और उससे शादी करने के लिए कहती रही, लेकिन उक्त युवक लगातार टाल मटोल करता रहा। इस दौरान युवक ने सिम्मी का गर्भपात करवाने के बाद उससे शादी के लिए इंकार कर दिया। इससे दुखी होकर लड़की ने कोई जहरीली चीज खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त मामले को लेकर जब डेरा बाबा नानक थाने के एएसआई सुखविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक की मां जीनत के बयानों के आधार पर पुलिस ने उक्त दोनों भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here