रोजाना की तरह कमरे में जाकर सो गया युवक, सुबह पंखे से लटकता मिला शव

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 04:11 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): गत रात्रि मूल रूप से यूपी निवासी व लाईन पार क्षेत्र नई आबादी निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

प्राप्त जानकारी देते हुए 20 वर्षीय सुभाष पुत्र महेश चंद्र नई आबादी गली नंबर 13 छोटी पौडी में एक मकान में किराए पर रहता है और गत रात्रि वह रोज की भांति घर पर आया और कमरे का गेट बंद करके सो गया। घर की मकान मालिक एक वृद्ध महिला ने आज सुबह जब उसे उठाना चाहा तो सुभाष ने दरवाजा नहीं खोला जिस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और कमरे में देखा कि सुभाष फंदे पर झूल रहा था। उन्होंने इस बात की सूचना थाना नंबर 2 की पुलिस को दी जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुचें और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News