डेढ़ माह पहले चाव से England भेजा था बेटा, घर आई खबर ने उड़ाए परिवार के होश
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 10:55 AM (IST)
लोहियां : इंग्लैंड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां बीते दिन नजदीकी गांव गिद्दड़पिंडी के 20 वर्षीय युवक गुरबंसदीप सिंह की मौत हो गई है। मृतक युवक डेढ़ माह पहले ही अपने सुनहरे भविष्य के लिए इंग्लैंड पहुंचा था। जानकारी मिली है कि ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण उसकी मौत हुई है।
गुरबंसदीप सिंह के पिता सुखदेव सिंह ने बताया कि उनका बेटा 14 जुलाई को इंग्लैंड अपने रिश्तेदारों के पास पहुंचा था। कुछ दिन वहां रहने के बाद वह इंग्लैंड के बेकहम चला गया। यहां एक हफ्ते पहले उसे ब्रेन हेमरेज हो गया। उसे इलाज के लिए बेकहम के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गुरबंसदीप की अचानक हुई मौत के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गुरबंसदीप सिंह के परिवार के पास थोड़ी सी जमीन है, जिसके सहारे परिवार का गुजारा चल रहा है। गुरबंसदीप सिंह के पिता सुखदेव सिंह और मां ने मांग की है कि उनके बेटे का शव पंजाब लाने में सरकार उनकी भी मदद करे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here