Boycott Turkey : इस बड़ी तैयारी में भारत, तुर्की को लग सकता है बड़ा झटका

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 06:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की ने अपनी एंट्री करके बहुत बड़ी गलती कर दी है जिसका शायद उसको अंदाजा नहीं था। इस दौरान भारत के साथ संबंधों को लेकर तुर्की का चेहरा भी बेनकाब हुआ है। टर्की ने भारत-पाक के तनाव के बीच पाकिस्तान को ड्रोन मुहैया करवाए जिससे भारत पर हमले किए गए। तुर्की ने ऐसा करके भारत के साथ धोखा किया है। तुर्की के इस व्यवहार के चलते भारत तुर्की से बायकॉट करने की तैयारी में नजर आ रहा है। 

 22 अप्रैल को पहलगाम हुए नरसंहार कांड के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। पलों में लोगों की खुशियां मातम में बदल गई थी। 26 लोगों को धर्म के नाम पर आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया गया। पहलगाम का मंजर इतना खौफनाक था कि हर किसी का दिल दहल गया। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चला आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर चला पाकिस्तान में आतंकी के ठिकानों पर अटैक किया गया बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। 

भारत की कार्रवाई को देख पाकिस्तान बौखला गया। बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर तुर्की ड्रोनों और मिसालइलों से हमला किया जिसका भारतीय एयर सेना ने करार जवाब दिया। आखिर नौबत सीजफायर पर आई जिसके चलते भारत ने 10 मई को सीजफायर की घोषणा कर दी। भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो गया। वहीं पाकिस्तान जैसे आतंकी समर्थक देश के साथ हाथ मिलाने के बाद सवालों में घिरे तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारत में तुर्की के साथ हर तरह के संबंध को लेकर बायकॉट की मांग की जा रही है। भारत तुर्की के साथ अपने टूरिज्यम और व्यापार खत्म करने के लिए कदम उठाने वाला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2024 में पी.एम. मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीर वायरल होने के बाद मालदीव के नेताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इस दौरान भारतीयों को टारगेट किया गया उन पर कमेंट किए गए। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया जिसके चलते भारतीयों ने मालदीव के बहिष्कार की मांग उठाई। लोगों ने भी मालदीव जाने के लिए अपने पैर पीछे खींच लिए जिसका असर टूरिज्यम और व्यापार पर पड़ा। ऐसा ही एक बड़ा झटका अब तुर्की को लग सकता है। कहीं तुर्की का हाल भी मालदीव जैसा न हो जाए, चर्चा का विषय बना हुआ है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News