Breaking: पंजाब विधानसभा में पास हुए 2 बिल पहुंचे गवर्नर पुरोहित के पास

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 02:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सिख गुरुद्वारा संशोधन बिल लेकर राजनीति स्तर पर विरोध हो रहा है। इन्हीं विवादों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि गुरुद्वारा संशोधन बिल को राजभवन के पास भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा में  पास हुए 4 बिलों में से 2 को गवर्नर के पास भेजा गया है। 

इन बिलों में सिख गुरुद्वारा संशोधन बिल, दूसरा पंजाब पुलिस संशोधन बिल शामिल हैं, जिसमें डी.जी.पी. की नियुक्ति को लेकर मामला है। बताया जा रहा है एस.जी.पी.सी. द्वारा अमित शाह से मिलने समय भी मांगा है। विधानसभा में यह बिल भी पास किया गया था कि अब राज्यपाल की जगह सी.एम. मान राज्य के विश्वविद्यालयों के चांसलर बन जाएंगे। आपको बतां दे विधानसभा कोई भी बिल विधानसभा में पास होने का बाद राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाता है।

इस समय का बड़ा सवाल यह है कि अब गवर्नर इन बिलों को पास करेंगे या नहीं। या फिर इन बिलों को वापस भेज दिया जाता है। यह बाताया जाता है कि अगर राज्यपाल विधानसभा में पास हुए बिलों पर कोई फैसला न ले पाए तो उन्हें राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News