Breaking : महानगर में बड़ा हादसा, फ्लाई ओवर से नीचे गिरा ट्रक, मंजर देख सहमे लोग
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 06:56 PM (IST)
लुधियाना (मोदगिल/गणेश) : महानगर में एक दिल दहला देने वाला हादसा होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर बाईपास के नजदीक शिवपुरी से जालंधर जाने वाले फ्लाईओवर से एक ट्रक नीचे गिर गया, जिस दौरान वहां पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान एक के गंभीर घायल होने की सूचना हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रक जालंधर बाईपास का फ्लाईओवर चढ़ने लगा था और इस दौरान हरियाणा रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी जिसके बाद वह सर्विस लाइन पर नीचे गिर गया। इस दौरान ड्राइवर के चोटें आई हैं। गनीमत रही इस दौरान बड़ा हादसा होने से बचाव रहा। ट्रक ड्राइवर ने कहा कि हरियाणा रोडवेज बस ने टक्कर मारी है। वह झांसी से ट्रक लेकर आ रहा था और होशियारपुर लेकर जा रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here