Punjab : बारात लेकर पहुंचे विदेशी दूल्हे के उड़े होश, 4 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुआ था प्यार

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 12:23 AM (IST)

मोगा : मोगा में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विदेश से आया दूल्हा मोगा में बारात लेकर आया, पर दुल्हन के अचानक गायब होने से बारात को बेरंग ही वापस लौटना पड़ा। दुल्हन मोबाइल बंद कर गायब हो गई, जिसके बाद थाना सिटी साउथ में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

जानकारी देते दूल्हे दीपक ने बताया कि वह दुबई में रहता है, कुछ दिन पहले ही वह भारत आया है। उसकी मनप्रीत कौर सुपुत्री जगतार सिंह जोकि कोट मोहल्ला मोगा की रहने वाली है, के साथ इंस्टाग्राम पर चार साल पहले बात हुई थी और धीरे धीरे प्यार हो गया और मैने उसके साथ शादी करने की बात की तो उसने 2 दिसंबर 24 को शादी की तारीख फाइनल कर ली ओर मैने उसे 50 से 60 हजार रुपए भी दिए। फिर उसका 29 तारीख को फोन आया कि मेरे पिता जी की तबीयत ठीक नहीं है। हम 6 दिसंबर को शादी करेंगे। आप बरात लेकर आ जाना। मैंने आज उसको सुबह फोन किया कि मै रेडी हूं और आ रहा हूं। तो उसने कहा कि बरात लेकर रोज गार्डन गीता भवन के पास आ जाना। मैंने मोगा पहुंचने पर उसको फोन किया तो उसने काट दिया और बाद में स्विच ऑफ कर दिया। हमें पता चला है कि यहां पर कोई रोज गार्डन नामक पैलेस नहीं है। उसने मेरे साथ धोखा किया है और मेरे परिवार की बेइज्जती करवा दी। उस पर बनती करवाई की जाए। 

दूल्हे दीपक ने शिकायत दी है कि वह गांव मड़ियाला जिला जालंधर का रहने वाला है और दुबई से शादी करने के लिए आया था। उसकी मनप्रीत कौर सुपुत्री जगतार सिंह के साथ सोशल मीडिया पर बात हुई थी और आज शादी के लिए मोगा बुलाया था। लेकिन जब वह मोगा बारात लेकर पहुंचा तो उस लड़की ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News