Punjab: पुरानी अनाज मंडी के गेट की गिरी छत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 05:56 PM (IST)

मोगा (कशिश): पुरानी अनाज मंडी के पास बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, रमेश स्वीट्स हाउस के पास 1906 में बना गेट रविवार रात से शुरू हुई बारिश के कारण गिर गया, जिससे जान-माल का नुकसान होने से बाल-बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण पुरानी अनाज मंडी के गेट की छत गिर गई, जिससे रेलवे रोड और प्रताप रोड, सब्जी मंडी की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया।
इस मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, वार्ड नंबर 38 के पार्षद साहिल अरोड़ा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तथा नगर निगम कर्मचारियों की मदद से मलबे को एक तरफ हटवाया। इस अवसर पर पार्षद साहिल अरोड़ा ने बताया कि मंडी के गेट के नीचे बैठे दो मोची मजदूर घायल हो गए हैं, जहां छत का मलबा गिरा, जिन्हें पार्षद साहिल अरोड़ा ने अपनी ओर से नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया। पार्षद साहिल अरोड़ा ने कहा कि इस गेट की जल्द ही मरम्मत करवाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here