चाव से की थी इकलौते बेटे की शादी, 2 दिन बाद ही दुल्हन कर गई कांड

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 12:38 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा इलाके के एक युवक का अभी शादी का चाव भी पूरा नहीं हुआ था कि 2 दिन बाद ही उसकी पत्नी फरार हो गई। वह 2 लाख रुपए के गहने व अन्य सामान भी ले गई। अगर माछीवाड़ा पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच करे तो एक बड़ा स्कैंडल और गिरोह सामने आ सकता है जो भोले-भाले लोगों से शादी करवा कर लाखों की ठगी कर रहा है। माछीवाड़ा ब्लॉक के एक गांव निवासी चरणजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसका एक बेटा है जिसकी शादी के लिए वह काफी समय से रिश्ता रिश्ता ढूंढ रहा था। श्री चमकौर साहिब की जसविंदर कौर जो कि रिश्ते करवाने का काम करती है के साथ उसकी मुलाकात हुई जिसने उनके बेटे के लिए एक रिश्ता बताया। 

महिला जसविंदर कौर ने कहा कि लड़की पहले से शादीशुदा है जो कि हिमाचल प्रदेश के शहर सोलन से संबंध रखती है। शिकायतकर्ता के अनुसार विचोलन ने कहा कि वह रिश्ता करवाने के 40 हजार रुपए लेगी और दोनो पक्षों की सहमति के बाद रिश्त पक्का हो गया। गत 3 सितंबर को श्री चमकौर साहिब के गुरुद्वारा साहिब में लड़का-लड़की के आनंद कारज हुए और वहां जब शादी के समय लड़की का आधार कार्ड मांगा गया तो विचोलन ने कहा कि वह कुछ दिनों के बाद दिया जाएगा। शादी के समय जब लड़की के माता-पिता नहीं पहुंचे तो विचोलन ने कहा कि वह बीमार हैं जिस कारण वह नहीं आ सके। शादी के बाद विचोलन को 40 हजार रुपए दे दिए और लड़का डोली घर लेकर आ गया।    

शादी में ससुराल परिवार द्वारा लड़की को सोने की अंगूठी, बालियां, चांदी की चूड़ी, पायल और कपड़े भी दिए गए। शादी के 2 दिन बाद विचोलन का फोन आया कि लड़की की मां को हार्ट अटैक आ गया है और कल उसे सोलन लेकर जाना है। ससुराल परिवार ने बताया कि उन्होंने विचोलन को कहा कि वह भी अपनी बहू के माता पिता को मिलना चाहते हैं तो उसने न कर दी कि कुछ दिन बाद नवविवाहिता को ससुराल छोड़ देगी। विचोलन जसविंदर कौर और सपना नाम की महिला उनके घर आकर बहू को अपने साथ ले गई और सोने के गहने व अन्य सामान के अलावा घर में पड़े कपड़े और 2 लाख रुपए भी लड़की ले गई, जिस कारण उन्हें शक हुआ कि उनके साथ धोखा हो रहा है।    

कुछ दिन बाद जब उनकी बहू वापस नहीं आई तो उन्होंने विचोलन जसविंदर कौर को फोन किया तो उसने आगे से काफी बुरा-भला कहा। शिकायतकर्ता के अनुसार उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है और उसके बेटे की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि माछीवाड़ा पुलिस को इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करवाई है पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही जिस कारण वह बेहद परेशान हैं।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News