पंजाब में रूह कंपा देने वाली वारदात! भाई ने की भाई की हत्या.... हैरान करेगी वजह
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 06:30 PM (IST)

कपूरथला (महाजन/भूषण/मल्होत्रा): पंजाब में एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। लाखों रुपये हड़पने के इरादे से एक कलयुगी भाई ने अपने रिश्तेदार और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या कर दी। सदर कपूरथला थाने की पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एसपी (डी) प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि 10 सितंबर 2025 को सदर कपूरथला थाने की पुलिस ने गांव धालीवाल दोना के पास एक युवक का शव बरामद किया था। इस मामले में मृतक माम हुसैन पुत्र जमालदीन निवासी गांव चिट्टी, थाना लांबड़ा ने अपने भाई की हत्या के लिए 9 आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया था, जिस पर सदर कपूरथला थाने की पुलिस ने सभी 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। एसपी (डी) प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि जब पुलिस को शिकायतकर्ता की नीयत पर शक हुआ तो एसएसपी गौरव तूरा ने मामले को गंभीरता से लिया और एक विशेष पुलिस टीम गठित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए।
इस टीम ने अपनी तकनीकी जांच में पाया कि हत्याकांड में नामजद 9 लोग घटनास्थल के आसपास कहीं नहीं थे और उनका हत्याकांड से कोई संबंध नहीं था। इसके बाद तकनीकी टीमों की मदद से की गई जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया। इसी आधार पर जब शिकायतकर्ता सैफ अली को हिरासत में लिया गया और उससे गहन पूछताछ की गई तो उसने हत्याकांड का पूरा राज उगल दिया। आरोपी सैफ अली ने खुलासा किया कि उसके भाई माम हुसैन को पंचायत ने एक मामले में 50 लाख रुपये का मुआवजा देने के लिए कहा था, जिसे उसका परिवार देने को तैयार नहीं था, जिस पर उसने अपने रिश्तेदारों याकूब अली पुत्र रहमत अली निवासी गांव फुल्लेवाल, थाना सदर, कपूरथला और रणदीप सिंह उर्फ निवासी गांव दबुर्जी, थाना कोतवाली के साथ मिलकर अपने ही भाई माम हुसैन की हत्या कर दी। फिर उसने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए पूरी तरह से झूठी कहानी गढ़ी।
मुख्य आरोपी सैफ अली ने खुलासा किया कि उसने हत्या को अंजाम देने के लिए रणदीप सिंह उर्फ रम्मा को 20 हजार रुपये दिए थे। एस.पी. (डी) ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे होने की उम्मीद है। एसपी (डी) प्रभजोत सिंह विर्क के साथ डीएसपी (डी) परमिंदर सिंह मंड, डीएसपी (सब-डिवीजन कपूरथला) शीतल सिंह और एसएचओ सदर थाना प्रभजोत कौर भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here