भारत-पाक सीमा पर फिर नजर आया ड्रोन, BSF ने की फायरिंग

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 09:32 AM (IST)

अजनाला/तरनतारन(बाठ, रमन) : अजनाला सैक्टर के साथ लगती भारत-पाकिस्तान सरहद पर स्थित छन्ना घोगा पोस्ट पर वीरवार  तड़के करीब 2 बजे तथा खेमकरण सैक्टर के कलस गांव में देर रात 10.15 बजे  पाकिस्तानी ड्रोनों के भारतीय सीमा में घुसने पर इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद सेना के जवानों ने आवाज की दिशा में करीब 100 फायर कर उन्हें खदेड़ दिया। 

हालांकि पाकिस्तानी ड्रोनों के बार-बार भारतीय सीमा में घुसने पर  खुफिया एजैंसियां सतर्क हैं लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाए हैं। गौर हो कि इसी पोस्ट पर प्रभावित जगह के नजदीक 26 दिन पहले बड़ी मात्रा में हैरोइन की खेप बी.एस.एफ. ने बरामद की थी और करीब 10 दिन पहले यहीं ड्रोन की आवाज ने बी.एस.एफ. सहित पंजाब पुलिस में भगदड़ मचा दी थी और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आज की घटना का पता लगते ही डी.एस.पी. अजनाला सोहन सिंह के नेतृत्व में थाना रमदास की पुलिस ने बी.एस.एफ. 88 बटालियन के जवानों के साथ सारा दिन प्रभावित जगह का चप्पा छान मारा, परन्तु हाथ कुछ नहीं लगा तो पुलिस टीम शाम को लौट गई।इस संबंध में खेमकरण सैक्टर में तैनात बी.एस.एफ. बटालियन के अधिकारी से बात करने के दौरान ऐसी कोई भी हरकत सामने नहीं आने की पुष्टि की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News