BSF ने फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोनों को खदेड़ा, बॉर्डर से बरामद की हेरोइन

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 09:21 AM (IST)

अमृतसर(रमन): पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में दस्तक देने की गतिविधियां नहीं रूक रही हैं। इसकी ताजा मिसाल गत रात फिर देखने को मिली जब पाकिस्तानी ड्रोन ने जिले में आती सरहद को पार करते हुए भारतीय क्षेत्र में 2 बार दस्तक दी। इस दौरान भारतीय क्षेत्र में बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस द्वारा एक पैकेट हेरोइन बरामद की गई है। जबकि रविवार सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आती भारत-पाकिस्तान सरहद के सैक्टर खेमकरण में बी.ओ.पी. मीयांवाला उत्ताड़ के पिल्लर नंबर 158/8 द्वारा गत रात 9.55 पर पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने संबंधी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद बॉर्डर पर तैनात बी.एस.एफ. की 101 बटालियन हरकत में आ गई। करीब 2 मिनट बाद ड्रोन के वापिस पाकिस्तान जाने की आवाज सुनाई देने की सूचना दी गई। 

इसी तरह थाना खालड़ा के अधीन आते बी.ओ.पी. नारली द्वारा गत रात करीब 12 बजे ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद बॉर्डर पर तैनात बी.एस.एफ. की बटालियन के जवान हरकत में आ गए। उनके द्वारा एक पैकेट हेरोइन बरामद भी की गई है। इस संबंधी जानकारी देते डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि थाना खालड़ा की पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा संदिग्ध इलाकों को सील करते हुए बॉर्डर के नजदीकी सारे इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News