BSF के हाथ लगी सफलता, बार्डर नजदीक खेतों में मिला हेरोइन का पैकेट
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 10:02 PM (IST)
दौरागला/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): भारत-पाकिस्तान सीमा की चौंतरा पोस्ट के पास गांव वजीरपुर अफगाना में चिनार के पेड़ों के पास एक खेत से हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ है। खेत मालिक मलकीत सिंह ने बताया कि जब वह अपने खेतों में चक्कर लगाने आए तो उन्हें एक संदिग्ध पीले रंग का पैकेट नजर आया, जिसके बाद उन्होंने चौतरा चौकी पर तैनात बीएसएफ की 58वीं बटालियन को सूचना दी। बीएसएफ ने मौके पर पहुंचकर बॉर्डर पोस्ट 20/8 के पास खेत में पड़े पैकेट को कब्जे में ले लिया। चूहों ने पैकेट का एक तरफ का हिस्सा कुत्तर दिया था।
जिससे पता चलता है कि यह पैकेट कुछ देर पहले यहां गिराया गया था। बताया जा रहा है कि सीमा रेखा यहां से करीब 1200 मीटर दूर है और इस इलाके में कई बार ड्रोन घुसपैठ हो चुकी है। लोगों में चर्चा है कि पैकेट चूहों ने फेंक दिए हैं। इस संबंध में जब दौरागला थाना प्रभारी दविंदर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 24 जून को ड्रोन ने भारत की ओर हरकत की थी।, जिसकी तरफ से इस हेरोइन के पैकेट को फैंका जा सकता है। उससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसी दिन से पुलिस बीएसएफ के साथ मिलकर बॉर्डर इलाके में पूरी सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही थी। पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान के बाद आज ये पैकेट बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा इसे कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here