नहीं बाज आ रहा Pakistan! फिर Drone से भेजी करोड़ों की हेरोइन
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 12:21 PM (IST)

अमृतसर( गांधी, नीरज): पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा। दरअसल, बीएसएफ और पंजाब पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान सीमावर्ती गांव राय में हैरोइन को बड़ी खेप बरामद हुई। बताया जा रहा है कि उक्त खेप ड्रोन के जरिए फैंकी गई थी।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 2.50 बजे, सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस की टीम ने अमृतसर के बाहरी इलाके में ड्रोन की हल्की भनभनाहट और खेप गिराने की आवाज़ सुनी। इस दौरान इलाके की तलाशी के दौरान जवानों ने अमृतसर के एक खेत से संदिग्ध नशीले पदार्थों के 5 पैकेट बरामद किए , साथ ही एक लोहे की अंगूठी भी बंधी मिली। बरामद खेप का कुल वजन लगभग - 5.5 किलोग्राम है, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27 करोड़ बताई जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि उम्मीद जताई जा रही है कि इसको रिसीव करने वाला तस्कर भी पकड़ा जाएगा, लेकिन ऑपरेशन जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम