भारत-पाक सरहद पर BSF का सर्च ऑपरेशन जारी, हाथ लगी बड़ी सफलता
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 12:10 PM (IST)
फिरोजपुर: ड्रोन द्वारा पाकिस्तानी तस्करों की ओर से फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर के साथ लगते एरिया में भेजा गया हेरोइन का पैकेट और विदेशी पिस्टल बीएसएफ और फिरोजपुर पुलिस ने सांझे ऑपरेशन के दौरान खेतों में से बरामद किया है। जानकारी के अनुसार गुप्त जानकारी मिलने पर बीएसएफ और फिरोजपुर पुलिस द्वारा सीमावर्ती गांव टेंडी वाला में बीएसएफ और फिरोजपुर पुलिस की ओर से विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां हेरोइन और पिस्तौल बरामद करते हुए जिन्हें बीएसएफ का पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है । सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
इस बरामदगी को लेकर पुलिस और बीएसएफ द्वारा जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि किन भारतीय तस्करों के लिए के यह डिलीवरी भेजी गई थी। जानकारी के अनुसार बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here