बसपा ने ''आप'' सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 11:28 PM (IST)

जालंधर (महेश): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से आज बुधवार को SSP जालंधर देहाती कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आप सरकार के शासन में आम लोगों के साथ की जा रही बेइंसाफी के मामले उठाते हुए करीब तीन घंटे तक धरना दिया गया। बसपा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार की अगुवाई में किए गए इस प्रदर्शन में 'आप' सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। 

एसएसपी जालंधर देहाती कार्यालय के आगे लगाए गए धरने को संबोधित करते हुए बसपा नेता एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि प्रदेश में जब से 'आप'  सरकार बनी है, तभी से आप के विधायकों व अन्य सत्ताधारी नेताओं की ओर से सरकारी मशीनरी का निजी हित में दुरुपयोग किया जा रहा है और आम लोगों के खिलाफ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर हलका करतारपुर में आप विधायक की ओर से संवैधानिक व्यवस्था भंग करके राजनीतिक विरोधी पक्ष के खिलाफ पुलिस का दुरुपयोग करने की कोशिश की जा रही है, जिसे बसपा-अकाली गठबंधन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही गठबंधन के वर्करों-समर्थकों के साथ धक्केशाही होने दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि गांव मन्नण में 'आप'  विधायक की ओर से अपने प्रभाव के जरिए गांव के पांच लोगों के खिलाफ एक झूठा मामला दर्ज करवाया गया है, जिसे रद्द करवाने के लिए प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त आम आदमी पार्टी के समर्थकों की ओर से गांवों में निजी रंजिश के तहत आम लोगों के खिलाफ लगातार झूठी शिकायतें दी जा रही हैं, जिसका बसपा डटकर विरोध कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News