रसोई का बिगड़ा बजट, सब्जियों के दामों ने छुए आसमान
punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 06:21 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): बाजार में हरी सब्जियों के रेट आसमान छूने लगे हैं। इसी कारण सब्जी बेचने वालों ने अब रेट किलो की जगह पाव के बताने शुरू कर दिए हैं। वहीं हरी सब्जियों के बढ़ते रेटों के कारण रसोई का बजट भी बिगड़ता नजर आ रहा है। बाजार में इस समय टींडा, अरबी, घीया, तोरई आदि 80 रुपए किलो बिक रही है, जबकि इन सब्जियों का रसोई में इतना महत्व भी नहीं है, जबकि अन्य सब्जियां 40 रुपए किलो बिक रही हैं।
जानकारी के अनुसार इस समय बाजार में ज्यादातर सब्जियों के रेट 75 से 80 रुपए किलो बताए जा रहे हैं। बाजार में सब्जी विक्रेताओं के अनुसार गत दिनों हुई बरसात और अभी भी मौसम में गर्मी न होने के कारण सब्जियों संबंधी कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं। बरसात के कारण मंडियों में हरी सब्जियां कम आ रही हैं, जिसके चलते यह रेट बढ़ रहे हैं।