लुधियाना में दर्दनाक हादसा: सड़क पर मासूम बच्ची को Bullet ने मारी टक्कर
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 04:16 PM (IST)
लुधियाना (स्याल): शहर के होलसेल कंबल मार्केट, गौशाला रोड पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। डेढ़ वर्षीय बच्ची सड़क पर आते ही एक बुलेट बाइक की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौशाला की तरफ से दो युवक बुलेट पर सवार होकर आ रहे थे। तभी अचानक बच्ची दुकान से बाहर निकलकर सड़क पर पहुंच गई और बाइक सीधे उसे टक्कर मार गई। हादसा होते ही बच्ची बुरी तरह घायल हो गई।

चीख-पुकार सुनते ही बच्ची की मां रोते-बिलखते बाहर आई और उसे बचाने की गुहार लगाने लगी। इस बीच मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद बुलेट सवार युवक मौके से फरार हो गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

