सवारियां ले जा रही बस के साथ हादसा, 4 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 06:27 PM (IST)

बटाला (बेरी, भगत): बटाला के निकटवर्ती गांव अकरपुरा में एक स्कूटी चालक को बचाते समय प्राइवेट कंपनी की मिनी बस खेतों में पलट गई जिसके चलते बस में सवार 4 सवारियां गंभीर घायल हो गई। इस संबंध में थाना किला लाल सिंह के एस.एच.ओ. हरमीत सिंह ने बताया कि आज एक निजी कंपनी की मिनी बस गांव दालम से डालेचक्क जा रही थी। इस दौरान जब वह गांव अकरपुरा के समीप पहुंची तो चालक द्वारा स्कूटी चालक महिलाओं को बचाने के चलते बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे खेतों में पलट गई। बस में सवारियां कम होने के चलते इस हादसे में किसी का जानी नुक्सान तो नहीं हुआ परंतु उसमें सवार 4 सवारियां गंभीर घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं लोगों द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायलों की पहचान कुसुम कुमारी व ओम प्रकाश के रूप में हुई है जबकि 2 घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टरों ने उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News