भगवंत मान सरकार का कैबिनेट विस्तार : यह विधायक मंत्री पद की दौड़ में शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 10:45 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब में भगवंत मान सरकार के विस्तार को लेकर चल रही तैयारियों के बीच में सरकारी हलकों में कहा जा रहा है कि दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए अमन अरोड़ा, प्रो. बलजिंदर कौर, सर्बजीत कौर मानुके, बुधराम मंत्री पद की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं जबकि अनमोल गगनमान, नीना मित्तल व इंदरजीत कौर का नाम भी लिया जा रहा है।

कल भगवंत मान ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था। सरकारी तौर पर अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ भी कहा नहीं गया है परंतु इतना अवश्य कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होने वाला है। मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान एक महिला को मंत्री बनाए जाने के आसार हैं। जिन महिला विधायकों के नाम मंत्री पद के लिए चल रहे हैं उनमें सर्बजीत कौर मानुके, बलजिंदर कौर, नीना मित्तल, अनमोल गगनमान व इंदरजीत कौर शामिल हैं।

चूंकि अभी यह मामला पूरी तरह से गुप्त रखा जा रहा है क्योंकि कल की दिल्ली की बैठक में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान तथा राघव चड्ढा ही बैठक में मौजूद थे इसलिए किस विधायक की लाटरी लगेगी इस बारे इन तीनों को ही पता है। पंजाब में इस समय मुख्यमंत्री के पास लगभग 27 विभाग हैं जिनमें सबसे महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय विभाग, स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं। संभवत: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री अपने विभागों में से कुछ विभाग नए बनने वाले मंत्रियों को सौंप सकते हैं। 

PunjabKesari

दोआबा को क्या मिलेगा प्रतिनिधित्व?
दोआबा से अभी तक किसी भी विधायक को पंजाब मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला है। चर्चा चल रही है कि अगर दोआबा से किसी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने का अंतिम निर्णय लिया जाता है तो उस स्थिति में बलकार सिंह का नाम आ सकता है। चूंकि मंत्रिमंडल विस्तार के समय इस बार वरिष्ठता को पहल दी जाएगी इसलिए माना जा रहा है कि दूसरी बार निर्वाचित हुए कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News