कैबिनेट मंत्री कांगड़ का खासमखास सरपंच अवैध खनन मामले में नामजद

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 09:58 AM (IST)

बठिंडा (बलविंद्र): कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ का खासमखास माने जाते एक सरपंच को अवैध खनन माइनिंग करने के आरोपों के तहत नामजद किया गया है, जोकि छापेमारी दौरान मौके से फरार हो गया। वहीं चर्चा यह भी है कि अगर नामजद सरपंच कैबिनेट मंत्री का खासमखास होता तो पुलिस का छापा कभी नहीं पडऩा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कल्याण सुखा का कांग्रेसी सरपंच कुलविंद्र सिंह किंदरा गत कुछ महीनों से लगातार अपने खेत में से मशीन द्वारा रेत की माइनिंग कर रहा था। वहीं वीरवार नथाना पुलिस ने कांग्रेसी सरपंच के खेत में दबिश दी, जहां से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि सरपंच अपने एक साथी सहित फरार हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांग्रेसी सरपंच कुलविंद्र सिंह किंदरा सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है तथा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News