कैबिनेट मंत्री निज्जर की हवाई अड्डे और प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ बैठक, दी यह हिदायतें

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 08:21 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर, नीरज): 'आप' के कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और अमृतसर जिला प्रसाशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई। मंत्री निज्जर ने यह बैठक मार्च 2023 में होने वाले जी-20 सम्मेलन जोकि अमृतसर में करवाया जाना है की मेजबानी को लेकर की है। इस बैठक में मेयर  करमजीत सिंह रिंटू, डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन, कमिश्नर पुलिस जसकरन सिंह, कमिश्नर निगम सन्दीप ऋषि और डायरेक्टर हवाई अड्डा  विपन सेठ विशेष रूप से उपस्थित थे।

डॉ. निज्जर ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में अलग-अलग देशों से आने वाले नेताओं और अधिकारियों की मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मुद्दे पर निजी तौर पर रूचि ले रहे हैं और कई बैठकें इस बाबत कर चुके हैं। अमृतसर हवाई अड्डे से लेकर सभी शहर को जाने वाली मुख्य सड़कों की मुरम्मत का काम चल रहा है और इन रास्तों पर लाईटें और लैंडस्केपिंग भी सुनिश्चित बनाई जाए। हवाई अड्डे में मेहमानों का स्वागत पंजाबी संस्कृति के अनुसार पूरी गर्मजोशी के साथ किया जाए और इसके लिए पंजाब की सभ्यता और सभ्याचार को विशेष स्थान दिया जाए।

इसके बाद उन्होंने अमृतसर हवाई अड्डे से दरबार साहिब तक आने वाली मुख्य सड़क का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ दौरा किया और जहां कहीं भी काम करवाए जाने हैं उनको समय पर मुकम्मल करने की हिदायतें दीं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News