Article 370: क्या करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण भी रोक सकता है पाकिस्तान

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 01:23 PM (IST)


चंडीगढ़: पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को तोड़े जाने के बाद अब धार्मिक रिश्तों पर भी संकट का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पाकिस्तान की तरफ से भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने के फैसले पर चिंता जाहिर करते हुए इस कदम का करतारपुर गलियारे के निर्माण पर असर न पड़ने की उम्मीद व्यक्त की है।  जिसके बाद देश के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पाकिस्तान की ओर से करतारपुर गलियारे का निर्माण भी रोक दिया जाएगा?PunjabKesari

पाक ने बिना सोचे समझे की कार्रवाई
इस्लामाबाद से भारतीय हाई कमिश्नर को निकालने के फैसले और नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय समझौतों का जायजा लेने की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के इस कदम को बगैर सोची-समझी और असामयिक कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारत के साथ कूटनीतिक रिश्ते घटाने के लिए इसको बहाने के तौर पर नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। PunjabKesari

कश्मीर पर फैसला लेने का हमें अधिकार
कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है। हमें इस पर फैसला लेने का अधिकार है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 खारिज करने के बाद दोनों मुल्कों के मध्य बने हालात के बावजूद वह करतापुर कॉरिडोर मसले को इस्लामाबाद के पास पहल के आधार पर उठाए ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News