आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला कैंडल मार्च

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 11:09 AM (IST)

अमृतसर: पंजाब में कृषि कानूनों को लेकर एक तरफ जहां बड़ी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए है, वही पूरे राज्य में भी इसका विरोध जारी है। किसान जत्थेबंदियों में खेती कानूनों खिलाफ रोष और भी तेज हो गया है। सर्द हवाओं के बीच किसान अभी भी अपनी मांग को लेकर घरों से दूर आंदोलन में अड़े हुए है। इसी बीच अमृतसर में अकाली दल के प्रधान गुरप्रताप सिंह टिक्का की नेतत्र्व में इस किसान आंदोलन दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शांतिमय तरीके से विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। ये मार्च शुरू करने से पहले अरदास की गई और फिर खेती कानून के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार की आलोचना की गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News