कैप्टन ने Punjab Smart Connect Scheme का दूसरा पड़ाव किया शुरू, विद्यार्थियों में बांटे Smartphone

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 09:51 AM (IST)

मोहाली(अश्वनी): कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी स्कूलों में बिना किसी दिक्कत के ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा को यकीनी बनाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को ‘पंजाब स्मार्ट कनैक्ट स्कीम’ के दूसरे पड़ाव का वर्चुअल तौर पर आगाज किया।

इसके अंतर्गत सरकारी स्कू लों के 12वीं कक्षा के 80,000 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटे गए। इस दौरान राज्यभर में 845 स्कूलों में विभिन्न मंत्रियों, विधायकों और अन्य गण्यमान्यों की ओर से स्मार्टफोन बांटे गए। मोहाली के गांव बहलोलपुर के सरकारी सी.सै. स्कूल में दूसरे पड़ाव की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि विद्यार्थियों को बांटे जाने वाले कुल 1,75,443 स्मार्टफोन्स में से बाकी रहते 45443 स्मार्टफोन भी इस माह के अंत तक मुहैया करवा दिए जाएंगे। इस स्कीम के तहत राज्य सरकार ने 87.84 करोड़ रुपए खर्च करके 88059 लड़के और 87284 लड़कियों को डिजीटल पक्ष से सशक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 सी.सै. स्कूलों में भी एक करोड़ रुपए की लागत से 877 टैबलेट मुहैया करवाए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News