पंजाब में कोरोना के बिगड़े हालातों के बीच CM कैप्टन की पंजाबियों से खास अपील

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 07:29 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाबियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के हालात बिगड़ते जा रहे है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लाइव होकर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते कहा कि  कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर पंजाबी अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें। बीमार होने पर जल्द से जल्द डाक्टर से संपर्क करें और डाक्टर ही तय करेंगे कि उन्हें कोरोना है या नहीं।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के गांवों में हालात सबसे ज्यादा खराब हो गए। अगर आपकों थोड़े से भी लक्ष्ण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए। गंभीर होने पर लोग डॉक्टर के पास जाते है तो देरी से अस्पताल जाने पर ज्यादा नुक्सान हो रहा है। लोग खुद को और अपने परिवार को कोरोना के तीसरे स्तर तक न लेकर जाएं बल्कि पहले ही  इस पर काबू पाएं। साथ ही कैप्टन ने गांव वासियों से ठकरी पेहरे लगाने की अपील की है, तांकि वे बीमारी से बच सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News