संगरूर रैली में कैप्टन अमरेंदर सिंह ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 02:40 PM (IST)

संगरूर: केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ तीन दिनों के दौरे पर पंजाब आए राहुल गांधी की संगरूर में रैली दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक इनमें एम.एस.पी. और एफ.सी.आई. की जारी रखने की लिखित रूप में गारंटी नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में भी जाना पड़ा तो वह वहां भी जाएंगे, यदि उन्हें विधानसभा का खास सैशन भी बुलाना पड़ा तो वह भी बुलाएंगे लेकिन इस काले कानून को रद्द करवा कर रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बेइंसाफी कर रही है जिसे वह किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कैप्टन ने कहा कि इन कानूनों के खिलाफ पंजाब सरकार हर कदम उठाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इन घातक कानूनों द्वारा किसानी को तबाह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने किसानों के हक में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि वह इन कानूनों को बदल कर ही दम लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News