कैप्टन ने 'अध्यापक दिवस' पर पंजाबवासियों को दी वधाई

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 09:23 AM (IST)

जालंधर: हर इंसान की सफलता के पीछे उसके अध्यापक की मुख्य भूमिका होती है। वही इंसान तरक्की करता है, जो अपने अध्यापक की तरफ से दी गई शिक्षा को ग्रहण करता है। इसलिए अध्यापकों के सम्मान के लिए ही हर साल 5 सितंबर को 'अध्यापक दिवस' मनाया जाता है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने 'अध्यापक दिवस' के मौके पर पंजाबियों को बधाई दी है।
PunjabKesari
कैप्टन ने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ अध्यापकों की मेहनत और निस्वार्थ योगदान है, जिसने हमारे विद्यार्थियों की जिंदगी को रोशनी दी है। अध्यापकों की तारीफ़ करते कैप्टन ने कहा कि अध्यापकों ने राज्य में कोरोना महामारी दौरान भी हर विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंचाई और खुद नई तकनीक सीखकर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया, जिस कारण कैप्टन सहित पंजाब निवासी अध्यापकों का दिल से धन्यवाद करते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News