किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से लिए गए फैसले का कैप्टन ने किया स्वागत

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 03:21 PM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़ः केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिल्ली आने की दी गई इजाजत के फैसले का पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने स्वागत किया है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ट्विटर के जरिए केंद्र के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूं, उन्होंने किसानों को दिल्ली आने की इजाजत दी है। उन्होंने कहा कि किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए अब उनके साथ तुरंत बातचीत करनी चाहिए और इस समस्या का समाधान निकाला जाए।

PunjabKesari

इसके अलावा कैप्टन ने हरियाणा सरकार को कहा कि केंद्र ने अब किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की अजाजत दे दी है लेकिन फिर भी खट्टर सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शांति से मार्च करने से रोकने के लिए फोर्स का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे करने की अब क्या जरुरत है और इसको रोकना चाहिए।

PunjabKesari

गौरतलब है कि किसानों के आगे मोदी सरकार झुक गई है और केंद्र सरकार ने किसानों को दिल्ली रैली की इजाजत दे दी है। सरकार ने किसानों को रामलीला ग्राउंड की जगह बुरारी मैदान में दी है। गृह मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि किसानों की संख्या अधिक होने के कारण रामलीला ग्राउंड रैली के लिए छोटा है और इसलिए दिल्ली के बुरारी मैदान में रैली करने की इजाजत दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News