कैप्टन की अपील के बाद केंद्र ने पंजाब को अलॉट की Covid Vaccine

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 11:28 AM (IST)

जालन्धर(धवन) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवद्र्धन के पास कोविड की वैक्सीन भेजने का मामला उठाने के बाद अंतत: केंद्र ने पंजाब को 2 लाख और वैक्सीन अलॉट कर दी है।

पंजाब की मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने बताया कि अब राज्य के पास 2.40 लाख वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन भी पर्याप्त नहीं है क्योंकि वैक्सीन की मांग लगातार बढ़ रही है। केंद्र को रोजाना के हिसाब से 4 लाख वैक्सीन पंजाब को उपलब्ध करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल पंजाब में 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही। केंद्र से प्राप्त नई वैक्सीन 45 वर्ष व उससे अधिक आयु के लोगों को लगाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News