केंद्र ने नहीं लौटाए गोल्डन टेंपल लाइब्रेरी के दस्तावेज, कैप्टन ने राजनाथ को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 04:05 PM (IST)

चंडीगढ़ःऑपरेशन ब्लू स्टार को लगभग 35 साल होने के बाद बावजूद गृह तथा रक्षा मंत्रालय द्वारा श्री हरमंदिर साहिब की लाइब्रेरी के ऐतिहासिक दस्तावेज तथा पुस्तकें नहीं लौटाई गई है। इस बारे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सभी दस्तावेज वापिस करने की मांग उठाई है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान सिख रेफ्रेंस लाइब्रेरी लाइब्रेरी नष्ट हो गई थी। वहां तैनात सेना के जवान लाइब्रेरी से सैकड़ों की तादाद में हस्तलिखित दुर्लभ पुस्तकें तथा ऐतिहासिक दस्तावेज अपने साथ ले गए थे। माहौल शांत होने के बाद कमेटी ने लाइब्रेरी को फिर से तैयार किया, जिसमें इस वक्त 15,000 से अधिक किताबें व अन्य दस्तावेज हैं। अब कमेटी फिर से इन ऐतिहासिक पुस्तकों तथा दस्तावेजों को प्राप्त करने की कोशिशों में जुटा है। कैप्टन से पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह भी यह मांग उठा चुके है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News