भारत बंद के दौरान कैप्टन ने किसानों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 09:22 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज किसानों से कृषि विधेयकों के खिलाफ कल के ‘भारत बंद‘ के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने व कोविड सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की। मुख्यमंत्री ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार विधेयकों के खिलाफ किसानों की लड़ाई में उनके साथ है और धारा 144 के उल्लंघन को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी लेकिन बंद के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोई कोशिश नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने किसानों को यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि बंद के दौरान लोगों को, खासकर राज्य में कोविड संकट को देखते हुए, असुविधा में न डालें। कैप्टन अमरेन्द्र ने किसानों व बंद का समर्थन कर रहे अन्य संगठनों से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हर समय मास्क पहने रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड मामले बढ़ रहे हैं और सतर्कता नियमों के किसी भी उल्लंघन से स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने किसानों से आंदोलन के दौरान पूरी सावधानी बरतने की अपील की कि आंदोलन के दौरान लोगों या संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News