...तो इस कारण बड़े ''स्कैंडल'' से बची रही कैप्टन सरकार

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 01:02 PM (IST)

जालंधर (धवन) : पंजाब की कैप्टन अमरेन्द्र सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल के दौरान अगर विपक्ष को कोई बड़ा स्कैंडल हाथ नहीं लगा है तो उसका श्रेय मुख्यमंत्री के नजदीकी अफसरों को ही जाता है जिन्होंने कभी भी गलत फाइल को क्लीयरैंस नहीं दी अन्यथा अब तक कांग्रेस सरकार की बदनामी भी पूर्व अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार की भांति हो गई होती। मुख्यमंत्री ने अगर अपने साथ कुछ अफसरों को लगाया हुआ है तो उनकी छवि पर कोई भी शक नहीं कर सकता। ऐसे अफसरों पर कुछ लोगों द्वारा उंगलियां उठाना नैतिक दृष्टि से भी उचित नहीं है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र भी भली-भांति जानते हैं कि अगर उनकी सरकार इस समय मजबूती से विपक्ष का सामना कर रही है तो उसमें सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले 4 वर्षों में किसी के भी गलत कार्य को क्लीयरैंस नहीं दी गई।

सूत्रों ने बताया कि अगर एक-दो मंत्रियों की मुख्यमंत्री के नजदीकी अफसरों के प्रति नाराजगी है तो वह इस बात को लेकर अधिक है कि उनके विभाग से संबंधित फाइलों को क्लीयरैंस नहीं मिली है। इस बात का ज्ञान भली-भांति से कैप्टन अमरेन्द्र को भी है।

मुख्यमंत्री भी जानते हैं कि उनके नजदीकी मंत्रियों को कभी भी सही कार्यों के लिए रोका नहीं गया है। स्वयं मुख्यमंत्री ने कई बार अपने अच्छे मंत्रियों की पीठ थपथपाई है। कैप्टन अमरेन्द्र अगर मिशन 2022 को फतह करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं तो उसमें सबसे बड़ा योगदान इस बात का भी रहा है कि सरकार पर 4 वर्षों में भ्रष्टाचार का कोई गंभीर आरोप नहीं लगा और न ही कोई स्कैंडल सामने आया है।

कैप्टन अमरेन्द्र सोनिया को सारी सच्चाई बताएंगे
कैप्टन अमरेन्द्र पंजाब के मामलों को लेकर सारी सच्चाई 3 सदस्यीय कमेटी तथा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के सामने रखेंगे। सूत्रों ने बताया कि अमरेन्द्र आज भी अपने नजदीकी अधिकारियों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। 

ये अधिकारी ऐसे हैं जिन पर आरोप लगाना वाजिब नहीं है। अमरेन्द्र जरूरत पडऩे पर सारा मामला कांग्रेस नेतृत्व के सामने रख देंगे। मुख्यमंत्री दूसरी ओर आज भी अपने निकटस्थ सभी मंत्रियों के साथ खड़े हैं। अमरेन्द्र का मानना है कि जिन कांग्रेसी नेताओं ने उनका संकट के समय साथ दिया था वे उनसे दूर नहीं हैं। ऐसे नेताओं को उन्होंने अच्छे विभाग भी सौंपे हुए हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News