कैप्टन सरकार युवाओं को देगी नौकरी, इतने लाख तक मिलेगा पैकेज

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 02:55 PM (IST)

चंडीगढ़: कैप्टन सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं किया। लेकिन अब उस वादे को पूरा करने का समय आ गया है। कैप्टन सरकार 5वें मेगा जॉब फेस्टिवल की शुरुआत कर रही है, जिसके तहत युवाओं को 2 लाख 10 हजार नौकरियां दी जाएंगी। ये जॉब मेला 9 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। 18 सितंबर को मोहाली स्थित आईएसबी में बड़ी-बड़ी कंपनियां रोजगार मेला लगाएंगी तथा नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देंगी। युवाओं को 3 लाख से लेकर 9 लाख तक का पैकेज दिया जाएगा। इस बात का प्रगटावा पंजाब कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों से बातचीत करते किया। 

Image result for पंजाब में लगेगा रोजगार मेला

चन्नी ने आगे कहा कि ये रोजगार मेला चंडीगढ़ के अलावा 82 अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा, जिससे युवाओं के पास नौकरियां खुद चलकर जाएंगी। इसके लिए पंजाब भर में युवाओं को फोन करके बुलाया जाएगा और उन्हें नौकरी के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा पंजाब सरकार एक कंपनी भी हायर करेगी और कॉल सेंटर भी तैयार किया जा रहा है। नौजवानों तक नौकरियां पहुंचाने की हर संभव कोशिश पंजाब सरकार की तरफ से की जा रही है।
Image result for पंजाब रोजगार मेला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News