कैप्टन के DGP को हुक्म, सियासतदानों-गैंगस्टरों के संबंध पर की जाए जांच

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:59 PM (IST)

जालंधर (धवन): राज्य में कुछ सियासतदानों के गैंगस्टरों के साथ संबंध की खबरों पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि वह इसकी जांच करें और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने सहियोगियों पर पूरा भरोसा जताया। कैप्टन ने डी.जी.पी को कहा कि वह कुछ डॉक्यूमेंट और तस्वीरों को लेकर लगाए गए आरोपों की जांच करें। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों द्वारा जो कहा जा रहा है, उसमें सच्चाई नहीं है।

इन तस्वीरों में खतरनाक अपराधी जिसके खिलाफ कई मुकद्दमे दर्ज हैं और जिसके गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं, के कुछ अकाली नेताओं जिनमें सुखबीर सिंह बादल, बिक्रम मजीठिया और हरसिमरत बादल भी शामिल हैं, के साथ तस्वीरें सामने आई हैं। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि राज्य में गैर कानूनी काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि उनके मंत्रीमंडल सहियोगी ऐसे कामों में शामिल नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News