जहरीली शराब त्रासदी मामले पर कैप्टन की केजरीवाल को सलाह, 'अपने काम से काम रखें'

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 09:08 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने राज्य में जहरीली शराब त्राासदी के मामले में सीबीआई जांच की मांग करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘अपने काम से काम रखना चाहिए'। अमरेन्द्र सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता से कहा, ‘‘राज्य में निष्क्रिय पड़ी आम आदमी पार्टी का प्रभाव बढ़ाने के लिए इस त्रासद घटना का इस्तेमाल नहीं करें।'' केजरीवाल ने रविवार को अपने ट्वीट में पंजाब में जहरीली शराब कांड के मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी जिसमें अब तक 98 लोगों की जान जा चुकी है। 

केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कैप्टन ने एक बयान में कहा, ‘‘इतने सारे लोग मर गए और आप इस घटना से राजनीतिक लाभ हासिल करने के चक्कर में हैं। आपको शर्म नहीं आती।'' आप संयोजक को ‘अपने काम से काम रखने' की सलाह देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली में कानून व्यवस्था कायम रखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो अपराधियों और गिरोहों के सड़कों पर बिना डर के खुलेआम घूमने के लिए कुख्यात है। केजरीवाल ने यह दावा भी किया था कि पंजाब में स्थानीय पुलिस पिछले कुछ महीनों में अवैध शराब के एक भी मामले को हल नहीं कर पाई है। इस पर अमरेन्द्र सिंह ने आप नेता से कहा, ‘‘मुंह से आग उगलने से पहले तथ्यों की परख कर लें।'' 

खन्ना में 22 अप्रैल को एक अवैध शराब कारखाने के भंडाफोड़ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और सात अन्य की तलाश शुरू की गई। उन्होंने अन्य ऐसे मामलों का भी जिक्र किया। कैप्टन ने पंजाब पुलिस में पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि केजरीवाल की सीबीआई जांच की मांग केवल राजनीतिक नौटंकी है जिसका मकसद उनकी पार्टी के खोए हुए आधार को पुन: हासिल करना है जो पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी होने के बावजूद पूरी तरह आधार खो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News