कैप्टन की Review बैठक खत्म, जारी रहेगा Weekend Lockdown

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 05:04 PM (IST)

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सोमवार को 25 विधायकों के साथ कोरोना से निपटने के इंतजामों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सूबे के व्यापारियों को वीकेंड लॉकडाऊन में कोई राहत नहीं दी गई है।
PunjabKesari
इस दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की सूची गोपनीय रखने का भी ऐलान किया गया है। कैप्टन ने विधायकों को जानकारी दी की समाज में कोरोना मरीजों के साथ कोई भेदभाव न हो। इस बारे में सारे जिला उपयुक्तों को सर्क्लूर जारी कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा था कि रिव्यू बैठक में प्रदेश के व्यापारियों को शनिवार और रविवार को लॉकडाऊन से राहत दी जाएगी जबकि महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस तरह का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया।

PunjabKesari
गौरतलब है कि विकेंड लॉकडाऊन का सबसे ज्यादा विरोध चंडीगढ़ के साथ-साथ मोहाली जिला में हो रहा है। यहां के व्यापारियों का कहना है कि जब चंडीगढ़ में अब किसी भी तरह का लॉकडाऊन नहीं हैं तो उन्हें भी दुकानें खोलने की इजाजत दी जानी चाहिए। यहां पर व्यापारी विकेंड में भी दुकानें खोलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News