Video बौखलाए हुए अकाली कर रहे झूठी बयानबाजी: कैप्टन संधू

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 02:46 PM (IST)

लुधियाना (नरिन्दर): उप चुनाव के लिए दाखा से कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन सन्दीप संधू ने अपनी वोट के हक का इस्तेमाल किया। इस दौरान 'पंजाब केसरी' के साथ ख़ास बातचीत करते हुए संधू ने कहा कि अकाली अपनी हार को देखकर बौखलाए गए है और इसी कारण धक्केशाही के झूठे आरोप लगा रहे हैं। 

संधू ने कहा कि विवाद पहले अकाली उम्मीदवार मनप्रीत सिंह अयाली की तरफ से शुरू हुआ था।संधू ने कहा कि चुनाव प्रचार ख़त्म होने के बाद भी मनप्रीत अयाली इकट्ठ सहित हलके में गए और लाइव भी हुए, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि उप चुनाव दौरान कांग्रेस को वोटरों की तरफ से काफी उत्साह मिल रहा है। साथ ही संधू ने दावा करते हुए कहा कि लोग दाखा हलके की कमान कांग्रेस के हाथ में देने का मन बना चुके हैं। इस मौके पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा भी उपस्थित थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News