चुनाव की चिंता छोड़ कोरोना से लड़ें कैप्टन : भगवंत मान

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 02:42 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कैप्टन सरकार की ओर से स्थानीय निकाय चुनाव करवाने और इन चुनावों के मद्देनजर 1000 करोड़ रुपए के फंड का प्रबंध करने पर कई सवाल खड़े करते हुए ऐतराज जताया है। 

बयान से ‘आप’ के प्रदेशाध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह से कहा कि कैप्टन साहिब! आप 2022 के लिए चुनाव का माहौल बनाने और बेजान पड़ी कांग्रेस को उठाने की योजना छोड़ कर दिन-ब-दिन बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप से पंजाब की 3 करोड़ जनता को बचाने की रणनीति बनाएं, क्योंकि जान है तो जहान है।

मान ने कहा कि आप पार्टी लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमेशा समय पर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने के पक्ष में है, लेकिन मौजूदा समय लोगों की भलाई के लिए चाहिए कि सरकार जिला स्तर पर नए सरकारी कोविड केयर अस्पताल बनाए। नए डाक्टर, नॄसग, पैरा मैडीकल स्टाफ और सफाई सेवक बड़े स्तर पर भर्ती करे। कई-कई सालों से कम वेतन पर ठेका या कच्ची भर्ती हुए ‘कोरोना योद्धाओं’ की सेवाएं रैगुलर करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News