कैप्टन ने शाह से प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का आग्रह किया
punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 05:37 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमेंद्र सिंह ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 5 मई से अगले 10-15 दिनों में विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने ने गृह मंत्री से आग्रह किया है कि रेल मंत्रालय को उपयुक्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया जाएं। गौरतलब है कि 6.44 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक अपने राज्यों में लौटने के इच्छुक हैं, जिन्होंने राज्य सरकार के विशेष रूप से बनाए गए पोर्टल www.covidhelp.punjab.gov.in पर अपना पंजीकरण करवाया है।
मुख्यमंत्री ने शाह को लिखे अपने पत्र में कहा कि उनकी सरकार अगले 10-15 दिनों के लिए रेल मंत्रालय को अग्रिम रूप से उन सभी ट्रेनों की आवश्यकता का संकेत देगी, जो पोर्टल पर पंजीकृत सभी लोगों को ले जाने के लिए हैं। स्थानीय स्तर पर, कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पंजाब के अधिकारी वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों और राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे थे ताकि प्रवासियों के सुचारू आवागमन की योजना बनाई जा सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब में औद्योगिक और कृषि दोनों क्षेत्रों में अस्थायी रोजगार के लिए बड़ी संख्या में मजदूर यूपी, बिहार और अन्य पूर्वी राज्यों से आते हैं। राज्य सरकार ने पिछले छह हफ्तों में उन्हें भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए सभी संभव इंतजाम किए हैं, लेकिन अब वे घर वापिस जाने के इच्छुक हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri Vrat 2022: आज शुभ योग में करें ये काम, बंगला-गाड़ी होगा आपके पास

वृंदावनः आज बांके बिहारी का दर्शन करेंगे महामहिम, सुरक्षा चाक-चौबंद

एक बार फिर से कोरोना के रिकाॅर्ड तोड़ मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 45.4 फीसदी उछाल, 21 और लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवाद पर काबू है : मनोज सिन्हा