भाखड़ा नहर में गिरी कार का मामला: पोस्टमार्टम के बाद लाशों को परिजनों को सौंपा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 10:28 AM (IST)

रूपनगर (विजय): रूपनगर-मनाली राष्ट्रीय मार्ग पर हुए बस और कार टक्कर में मृतक लोगों का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत लाशें वारिसों को सौंप दीं गई जब कि पानी में बहे 2 बच्चों की खोज जारी है। बीते दिन रूपनगर-मनाली राष्ट्रीय मार्ग पर गाँव अहमदपुर नजदीक भाखड़ा नहर के पुल पर एक निजी बस और कार की टक्कर हो गई थी जिस कारण कार भाखड़ा नहर में गिर गई थी।

कार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद के साथ बाहर निकाला था और कार में से सवार 7 लोगों में से 5 की लाशों को निकाला गया था। पुलिस द्वारा लाशों को सिविल अस्पताल रूपनगर की मौरचरी में रखवा दिया था और आज उक्त 5 मृतक लोगों की लाशों का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत लाशें वारिसों को सौंप दीं गई। उक्त निजी बस के चालक की भी खोज की जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News