राज्य की जेलों में गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने पर लगेगी रोक : जेल मंत्री

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 01:52 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): राज्य की जेलों में गैंगस्टरों व अपराधियों में व्यापक गठजोड़ को समाप्त करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उपरोक्त शब्द पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मीटिंग के दौरान कहे। उन्होंने बताया कि जेलों के अंदर गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गार्द कर्मचारियों की संख्या अति शीघ्र बढ़ाई जाएगी और जेलों को सही मायनों में सुधार गृह का रूप दिया जाएगा। जेलों के अंदर बंदियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइलों को बंद करने के लिए नवीनत्तम प्रयोग की रूपरेखा तैयार की जा रही है ओर यह सुनिश्चित करने का प्रयास भी किए जा रहे है। कि जेलों के अंदर बंद कोई भी बंदी किसी तरह की गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम न दे सके।

मंत्री बैंस ने कहा कि देश की एक आई.टी. कम्युनिकेशन सिस्टम इंटीग्रेशन कंपनी है जिसने अपना एक प्रस्ताव देकर सूचित किया है कि पंजाब की सभी जेलों को जिओ मैपिंग द्वारा कवर किया जाएगा। जियो फेंसिंग तकनीक के द्वारा मोबाइल व्हाट्सएप एवं अन्य कालों के सिग्नल इस तकनीक द्वारा प्राप्त किए जा सकते हैं और इसी तकनीक द्वारा रियल टाइम डाटा तैयार किया जाएगा। जिससे मोबाइल फोन उपभोक्ता की वास्तविक स्थिति का पता लगेगा जिससे उसकी कॉल को ब्लाक भी किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News