प्रवासी मजदूर की हत्या करने पर 1 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 10:46 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, मल्होत्रा, मनदीप): गांव बुकनखां वाला में बीते दिन हुई प्रवासी मजदूर की हत्या के मामलें मे पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत थाना कुलगढ़ी में मामला दर्ज किया है।शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उसके भाई के सिर पर किसी तेजधार चीज से वार किया था, जिससे मन्नु रिशी की मौके पर ही मौत हो गई।
सहायक इंस्पैक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में जगली कुमार पुत्र जलेबी रिशी निवासी सिहाऊली सरसी पूर्णिया बिहार ने बताया कि उसका भाई मन्नु रिशी बेअंत सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी बुकनखां वाला के साथ नौकरी करता था और उसके साथ नंद किशोर रिशी देव पुत्र बुजा रिशी देव भी बेअंत सिंह की मोटर पर रहता था। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि 25 जुलाई शाम को वह अपने भाई मन्नु रिशी के पास आ गया था और उसके भाई का दोस्त डवलु माजी भी वहां आया हुआ था।
जिसके पश्चात उन सबने मिलकर शराब पी और उसका भाई मन्नु व आरोपी मोटर के कमरे में सो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि रात करीब 1.30 बजे मन्नु रिशी व डवलु माजी में लड़ाई हो गई और डवलु माजी ने किसी तेजधार वस्तु से मन्नु पर वार किया, जिससे मन्नु की मौके पर ही मौत हो गई और डवलु माजी वहां से उनके मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गया।