शादी के एक साल बाद विवाहिता के उड़े होश, हुआ कुछ ऐसा जो सोचा न था
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 06:33 PM (IST)
जालंधर (कशिश): दहेज में 15 लाख रुपए की मांग और दहेज घटिया लेकर आने को लेकर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में महिला पुलिस थाना में पति, सास, ससुर व जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि उसकी शादी राजन भल्ला के साथ अप्रैल 2024 को हुई थी। उसके मायके परिवार ने शादी में अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुराल परिवार ने राजन को विदेश भेजने के लिए मीनाक्षी से 15 लाख रुपए की मांग कर दी। जब उसने इसे मानने से इंकार कर दिया तो उसके पति ने उसे तलाक देने की धमकियां देनी शुरू कर दीं और उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया।
उक्त शिकायत की जांच पुलिस ए.सी.पी. भरत मसीह लधड़ की तरफ से की गई। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि राजन भल्ला ने शादी से पहले भी मीनाक्षी से 30 हजार रुपए यू.पी.आई. की मदद से अपनी जरूरतें पूरी करने हेतु लिए थे। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति, ससुर, सास व जेठ ने पीड़िता के गहने अपने कब्जे में ले लिए। दहेज में 15 लाख रुपए की मांग को पूरा न करने पर पीड़िता को सितम्बर 2024 में उसके ससुराल घर से निकाल दिया गया और इस समय पीड़िता मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रही है। जांच के आधार पर महिला पुलिस थाना में राजन भल्ला व 3 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।