मामला चोरी हुए मोटरसाइकिल का, पीड़ित ने लगाए ए.एस.आई. पर गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 01:01 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): मुख्यमंत्री भगवंत मान दावा करते है कि पब्लिक की सुरक्षा ओर कानून व्यवस्था दुरुस्त है। उनके निर्देश है कि थाने में आम पबिल्क की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई होगी। पुलिस का पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार हो। परंतु ऐसा लगता है कि थाने में बिना रिश्वत ओर सिफारिश के कार्य करवाना असंभव है। ऐसा ही एक मामला वासुदेव नामक व्यक्ति से साथ घटित हुआ जो कि 6 महीने से महानगर के एक थाने में चक्कर काट रहा है परंतु उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है। पुलिस मुलाजिम उससे रिश्वत की मांग कर रहा है। पीड़ित वासुदेव अपनी दास्तां लेकर पंजाब केसरी कार्यलय पहुंचा।

पीड़ित ने सुनाई दास्तां

6 महीने पहले वासुदेव निवासी आशियाना कालोनी, जस्सियां रोड़ की मोटरसाइकिल सलेम टाबरी इलाके में चोरी हुई थी। कई चक्कर काटने के बाद भी उसकी एफ.आई.आर. दर्ज नही हुई। केस दर्ज करने के ऐवज में ए.एस.आई. ने वासुदेव से 10 हजार की मांग की। पीड़ित वासुदेव ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार बेतिया जिला का रहने वाला है। करीब 20 वर्ष से वह लुधियाना में कढ़ाई का काम कर रहा है। उसका परिवार भी यही रहता है। 11 सितंबर 2022 को उसका मोटरसाइकिल चोरी हुआ था। जिसकी रिर्पोट करवाने के लिए वह थाना सलेम टाबरी पहुंचा।

ए.एस.आई. ने की 10 हजार की डिमांड

पीड़ित वासुदेव ने बताया कि करीब 6 महीने में वह 50 से अधिक चक्कर थाना सलेम टाबरी के लगा चुका है, परंतु अभी तक मोटरसाइकिल चोरी की एफ.आई.आर. दर्ज नही की गई। मोटरसाइकिल चोरी का केस सलेम टाबरी थाने का एक ए.एस.आई. देख रहा है। जो कि कार्य करने का आश्वासन देकर उसे सुबह बुला कर थाने बिठा लेता ओर शाम को भेजता है। ए.एस.आई. ने उसे आश्वासन के अलावा कुछ नही दिया।  कुछ दिन पहले ए.एस.आई. ने स्पष्ट तौर पर उससे 10 हजार रुपए की मांग की ओर कहा पैसे देने पर ही तुम्हारी मोटरसाइकिल चोरी की एफ.आई..आर दर्ज होगी। पीड़ित वासुदेव ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसके चोरी हुए मोटरसाइकिल की एफ.आई.आर. दर्ज हो ओर कथित रूप से परेशान करने वाले ए.एस.आई. के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई हो।

क्या कहते है ए.सी.पी. नार्थ

इस सबंधी ए.सी.पी. नार्थ मनिन्द्र बेदी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में केस नही है। पीड़ित तुरंत उनसे संपर्क करें। अगर ए.एस.आई. ने नकदी की मांग की है तो मुलाजिम के खिलाफ बनती कारवाई होगी। वही पीड़ित का लटका हुआ कार्य जल्द से जल्द करवाया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News