व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला, धमकियां देने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 12:15 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जिला पुलिस ने नवांशहर के एक व्यापारी को फिरौती की मांग को लेकर फोन काल पर धमकियां देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि नवांशहर के एक व्यापारी ने पुलिस को विभिन्न वर्चुअल नंबरों पर फिरौती देने के लिए जान से मारने की धमकियां मिलने की शिकायत की थी।

एस.एस.पी. ने बताया कि थाना सिटी नवांशहर में इस मामले में एक एफ.आई.आर. दर्ज करके एस.पी. जांच डा. मुकेश कुमार, डी.एस.पी. हर्षप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन करके मामले की जांच शुरू की गई थी। इसमें पुलिस ने धमकियां देने वाले गिरोह के गुरप्रीत सिंह उर्फ पीता निवासी गांव चाहलां थाना काठगढ़, राजेश कुमार उर्फ हैप्पी निवासी गांव भोलेवाल थाना पोजेवाल हाल निवासी गढशंकर रोड तथा राकेश कुमार साऊ उर्फ राकेश निवासी कोटा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है।

एस.एस.पी. ने बताया कि पूछताछ में गुरप्रीत सिंह ने खुलासा किया कि मनीला में रहने वाले लखतेज सिंह उर्फ लक्की जौहल निवासी गांव धलोके जिला मोगा उसके संपर्क में था जिसके कहने पर साथी राजेश कुमार उर्फ हैप्पी द्वारा नवांशहर के कारोबारी के ठिकाने की रेकी करके जानकारी लखतेज सिंह को भेजी थी। इसके आधार पर उसने मनीला से विभिन्न नंबरों पर उक्त कारोबारी को फिरौती लेने के लिए धमकियां दी थीं। एस.एस.पी. ने बताया कि राजेश कुमार की ओर से कारोबारी की रेकी के लिए प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। कारोबारी को और भी धमकियां भरी कालें आई थीं जिसमें एक काल कोटा (राजस्थान) से राकेश कुमार ने की थी। 

12 दिसम्बर को कारोबारी को आई काल अमनदीप पुरेवाल निवासी मालडी थाना नकोदर जिला जालंधर हाल निवासी यू.एस.ए. द्वारा करने की आशंका है। गिरफ्तार आरोपियों के अतिरिक्त धमकियां देने वाले मुख्य आरोपी मनीला निवासी लखतेज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। एस.एस.पी. ने बताया कि उक्त मामले में संदिग्ध पाए गए यू.एस.ए. निवासी अमनदीप सिंह पुरेवाल द्वारा की गई फोन काल के चलते नकोदर में घटित फिरौती की मांग की घटनाओं के साथ इसके संबंधित होने की जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News