मामला पत्रकार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का, पूर्व विधायक सहित कईयो की गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 10:01 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): रमेश शर्मा नामक पत्रकार द्वारा आत्महत्या के मामले में नामजद राजपुरा के पूर्व विधायक हरदयाल कम्बोज, उसके पुत्र मिल्टी कम्बोज, अवतार सिंह फ्रीडम फाइटर, कपूर फैमिली और संजीव गर्ग सहित आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए राजपुरा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
थाना सिटी राजपुरा के एस.एच.ओ. राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 11 नवम्बर को राजपुरा के शिवा जी पार्क से रमेश शर्मा नामक पत्रकार की लाश बरामद हुई थी। पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला और दूसरी तरफ इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। इसमें मरने से पहले रमेश शर्मा ने कई व्यक्तियों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का दोषी बताया था।
उस आधार पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ धारा 306 आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था। वीडियो में रमेश शर्मा की तरफ से विधायक हरदयाल कम्बोज और बाकी सभी पर उनसे महीना वसूलने और साथ ही उनका कारोबार बर्बाद करने और एक के बाद एक नाजायज केस दर्ज करने के आरोप लगाए गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here