लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला, महिला सहित 3 नामजद

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 02:42 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : थाना पीएयू की पुलिस ने साजिश के तहत धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने के आरोप में महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला वारणहाड़ा के निवासी गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस ने भूपिंदर सिंह व उसकी पत्नी सुखविंदर कौर व पारस जैन के खिलाफ कार्रवाई की है। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने आरोपियों भूपिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह और पारस जैन के साथ रायकोट में 37 एकड़ जमीन का सौदा तय किया था। इस सौदे में आरोपियो ने 112 कनाल जमीन की रजिस्ट्री करवा दी, लेकिन बाकी जमीन की रजिस्ट्री के लिए 80 लाख रुपये लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं करवाई। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए अमानत में खयानत की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News