डेढ़ किलो हैरोइन, ड्रग मनी और देसी पिस्तौल मिलने का मामला, पूछताछ दौरान हुआ हैरानीजनक खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 12:55 PM (IST)

जालंधर : सी.आई.ए. स्टाफ द्वारा डेढ़ किलो हैरोइन, ड्रग मनी और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किए चारों आरोपियों को अदालत में पेश करके और रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि उक्त आरोपी होशियारपुर जेल में बंद तरनतारण के प्रीत नामक अपराधी के ड्रग नैटवर्ट के साथ जुड़े हुए थे। पुलिस अब प्रीत को नामजद करके उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल मुख्य आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ राजा ने पूछताछ में बताया कि जब वह मारपीट के केस में होशियारपुर जेल में बंद था तो तब उसकी मुलाकात प्रीत के साथ हुई थी। तब प्रीत ने उसे कहा था कि अमृतसर के कुछ बड़े नशा तस्कर उसके जानकर है। उसी ने उक्त तस्करों से उसकी जान पहचान बनवाई थी। जैसे ही लव प्रीत जेल से बाहर आया तो वह अमृतसर के तस्कर के सीधे लिंक में आ गया और फिर हैरोइन की तस्करी करने लगा। हैरोइन बेचने के बाद जो भी ड्रग मनी मिलती थी, उसमें से कुछ हिस्सा प्रीत को भी जाता था।
उक्त चारों आरोपियों ने पहले भी हेरोइन की सप्लाई की हुई है जिसको लेकर चारों का रिमांड बढ़ाया गया ताकि पता लगे कि उक्त लोगों ने किस किस व्यक्ति को हेरोइन बेची थी। पुलिस बेची हेरोइन भी बरामद कर सकती है। पुलिस आरोपियों से पता लगवा रही है कि उनसे बरामद हुआ देसी पिस्तौल कहां से आया। बता दें कि सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंद्रजीत सिंह, ए.एस.आई. गुरविंदर सिंह वर्क और अन्य टीम ने गुरु नानक पुरा रोड पर नाकाबंदी करके स्विफ्ट गाड़ी में सवार लवप्रीत सिंह उर्फ राजा निवासी संतपुरा कपूरथला, जसबीर सिंह उर्फ पद्धा निवासी जहांगीर गांव कपूरथला, विकास उर्फ रूबल निवासी रानिका गांव कपूरथला और हरिपाल सिंह निवासी प्रेमपुरा गांव कपूरथला को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से डेढ़ किलो हैरोइन, 53 हजार रुपए की ड्रग मनी, देसी पिस्तौल बरामद की थी।
ट्रैवल एजैंट जसबीर ने मदद मांगी तो मिला लिया था अपने साथ
आरोपी जसबीर सिंह उर्फ पद्धा ने पूछताछ में बताया कि वह लवप्रीत सिंह का जानकार है। वह पहले ट्रैवल एजैंट का काम करता था लेकिन उस काम में काफी घाटा पड़ गया और वह लोगों का देनदार बन गया। जब उसने अपनी कमजोरी लवप्रीत को बताई तो उसने जसबीर को पैसे कमाने की ऑफर की और कहा कि उसके हेरोइन तस्करों से लिंक है। अगर वह पैसों का इंतजाम करता है तो उन पैसों से वह उसे हेरोइन खरीद कर देगा जबकि बिकवा भी खुद ही देगा। ऐसे में जसबीर ने पैसों का इंतजाम किया और हेरोइन खरीद कर ले आए लेकिन रास्ते में भी सीआईए स्टाफ के हत्थे चढ़ गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here