मामला मालखाने से गायब सवा करोड़ की ड्रग मनी का : गिरफ्तार मुंशी का बढ़ा रिमांड
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 09:56 PM (IST)
सिधवां बेट (चाहल) : थाना सिधवां बेट के मालखाने से गायब हुई सवा करोड़ की ड्रग मनी के मामले में मुंशी गुरदास सिंह और उसके साथी मनोज कुमार उर्फ मंगू का पिछला रिमांड खत्म होने के बाद थाना सिधवां बेट की पुलिस ने उन्हें आज माननीय जगराओं अदालत में पेश किया, जहां से माननीय अदालत ने मनोज कुमार उर्फ मंगू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि मामले के मुख्य आरोपी मुंशी गुरदास सिंह का रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ाकर उसे वापस पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
जिला पुलिस प्रमुख डॉ. अंकुर गुप्ता ने मामले की जांच करने के लिए एस.पी. (डी) हरकमल कौर के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने अब तक मुंशी गुरदास सिंह से उसके घर से 13 लाख रुपए की चुराई गई ड्रग मनी बरामद कर ली है, जबकि उसके साथी मनोज कुमार उर्फ मंगू से भी पुलिस ने 6 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।

